ग्वालियर ।रविवार 22 दिसंबर की सुबह संत पॉल चर्च मुरार एवं सभी चर्च में प्रेम का प्रतीक मोमबत्ती जलाई गई। इसी श्रंखला मे संत पॉल चर्च मुरार में फादर पवन डेविड ने मोमबत्ती जलाकर मिस्सा बलिदान अर्पित किया।उनके साथ वेदी पर पल्ली पुरोहित फादर पायस फादर ,फादर एंटनी स्वामी उपस्थित थे।फादर पवन डेविड ने अपने संदेश में कहा हम सभी प्रभु येशु के जन्मदिन का इंतजार कर रहे हैं,दो दिन बाद हम क्रिसमस मनाएंगे इसके लिए हमें न केवल बाहरी रूप से बल्कि आंतरिक रूप से अपने आप को तैयार करना है, जिससे हम प्रभु येशु को अपने घरों में एवं दिलों में स्वागत कर सकें । उन्होने कहा जिस प्रकार प्रभु येशु ने हम सबों को प्रेम किया है, उसी प्रकार हमें भी एक दूसरे को प्रेम करना चाहिए।हम सभी को प्रायश्चित कर शुद्ध मन से पर्व की तैयारी करना है। आगे जानकारी देते हुए बताया की सेंट जॉन महागिरजाघर लशकर में ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डॉ. जोसफ थायकाटिल,सेंट पॉल चर्च मुरार में फादर पायस, माउंट कार्मल चर्च सिकंदर कंपू में फादर जेफ्री रात्रि 11:00 बजे केरल सिंगिंग के साथ मिस्सा बलिदान अर्पित करेंगे वहीं गुड शेपर्ड चर्च महाराजपुर में शाम 6:30 बजे ग्वालियर धर्मप्रांत के विकार जनरल फादर लॉरेन्स डिसूजा मिस्सा बलिदान अर्पित करेंगे। क्रिसमस को संत पॉल चर्च एवं संत जॉन महागिरजाघर में सुबह 8.30 बजे एवं गुड शेपर्ड चर्च महराजपूरा में 8.45 पर मिस्सा होगी। क्रिसमस अर्थात 25 दिसंबर को ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष द्वारा कुष्ठ आश्रम में भोजन एवं सेंट जोसेफ हॉस्पिटल खेरिया मोदी में सभी के लिए भंडारे का आयोजन एवं 27 दिसम्बर को क्रिसमस मिलन समारोह "करुणा" बिशप हाउस खेरिया मोदी में मनाया जाएगा