संसद परिसर में हंगामा,2 सांसद घायल,राहुल पर आरोप,राहुल ने आरोपों को झूठा बताया

दिल्ली।संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और सत्ता पक्ष आंबेडकर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे तब भारी हंगामा हो गया।इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। व्हीलचेयर पर बैठे सारंगी का एक वीडियो सामन आया है,जिसमें प्रताप सारंगी का आरोप है कि राहुल गांधी ने पास खड़े एक और बीजेपी सांसद को धक्का दिया, जो मुझ पर आ गिरे। इस वजह से मैं चोटिल हो गया।हालांकि राहुल गांधी ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है। 

गुरुवार को संसद परिसर मे जमकर हंगामा हुआ। जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान धक्का मुक्की के बीच  बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट आ गई।इतना ही नहीं बीजेपी के एक अन्य सांसद भी घायल हो गए। इसके लेकर घायल सांसद ने राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया।
सांसद प्रताप सारंगी का आरोप
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती  बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे प्रताप सारंगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा है। प्रताप के शब्दों में, 'राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं भी नीचे गिर गया...मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।' इन सबमें एक और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं जिन्हें कराया गया है। 
राहुल गांधी ने आरोपों को खारिज किया 
राहुल गांधी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह भाजपा का एक और झूठा आरोप है। उन्होंने दावा किया कि घटना के वक्त वह संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन भाजपा सांसदों ने उन्हें रोका और धमकाया। उन्होंने कहा कि सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जो साबित करेगी कि भाजपा के आरोप पूरी तरह झूठे हैं।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा