इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

रायपुर।छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात मध्यप्रदेश सतना के रहवासी इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल शुरू की।

जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवाल (46) छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर में  सुरक्षा बटालियन में तैनात था। अनिल सिंह ने राखी थाना क्षेत्र स्थित अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है।गोली की आवाज सुनते ही आप पास के कमरों में निकलकर साथी कर्मचारी मौके पर पहुंचे।सूचना के बाद अफसर भी मौके पर पहुंचे।मौके पर फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद घटनास्थल की जांच की।इंस्पेक्टर अनिल सिंह मध्यप्रदेश के सतना के निवासी है।