कलयुगी बेटो ने मां की देखभाल की जगह हत्या कर दी,दोनो बेटे गिरफ्तार
गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात करीब 1.30 बजे ग्वालियर थाना पुलिस ने उपनगर इलाके की राय कालोनी में रहने वाली 88 वर्ष को बुजुर्ग महिला कमला देवी की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटों प्रेम नारायण और लालचंद कोष्ठा को गिरफ्तार कर लिया। बेटों ने जुर्म कबूल कर लिया है। बेटे मां की देखभाल करके परेशान हो गए थे।इसलिए रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दोनों बेटो ने शराब पी। फिर मां का गला घोंट कर हत्या कर थी। फिर बेटों ने मां की मौत को सामान्य मौत का रूप देकर अंतिम संस्कार की थी। लेकिन इस बीच पड़ोसियों ने मृतका के गले पर उंगलियों के निशान देख कर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम तो पीएम रिपोर्ट में हत्या करने का खुलासा हुआ। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक महिला का गला इतनी जोर से दबाया गया था कि गले की हड्डी टूट गई थी।