जयश्री फूड्स फैक्ट्री पर छापा

ग्वालियर।ग्वालियर में पुलिस और फूड विभाग ने नकली घी बनाए जाने की सूचना पर जयश्री फूड्स नामक फैक्ट्री पर छापा मारा। फूड विभाग ने वहां मिले घी यानी माइल्ड फैट की सैंपलिंग की है।इस घी के पैकेट्स पर गुड फॉर हेल्थ लिखा है। जिसकी जांच की जा रही है।

सोमवार को ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी कि रानीपुरा इलाके में नकली घी बनाया जा रहा है।सूचना पर पुलिस ने जयश्री फूड्स नाम की फैक्ट्री पर छापा मारा।पुलिस को यहां घी,पैकेजिंग सामग्री , वनस्पति के टीन ओर रिफाइंड के टीन मिले हैं।पुलिस ने जांच के लिए  फूड विभाग की टीम बुलाया। फूड विभाग ने स्पॉट पर पहुंच कर सैंपलिंग कर प्रारंभिक जांच की तो घी मीडियम माइल्ड फैट निकला हैं। माइल्ड फैट घी जैसा होता है, लेकिन इस को खाने की सामग्री माना जाता है।जिसकी फूड विभाग ने सैंपलिंग की है।इस दौरान टीम को घी के पैकेट्स पर गुड फॉर हेल्थ लिखा मिला। जिसकी जांच फूड विभाग ने शुरू कर दी है।वही पुलिस ने पैकिंग मटेरियल भी बरामद किए हैं।

 यह माइल्ड फैट,इसे बनाने का लाइसेंस है

हालांकि इस मामले में जयश्री फूड्स के संचालक व्यापारी सुनील शर्मा का कहना है कि यह पूजन कार्य में लगने वाला माइल्ड फैट है ओर इसे बनाने का सेन्ट्रल इंडिया का लाइसेंस है। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा