आयकर की बड़ी कारवाही,49 ठिकाने भोपाल, इंदौर में 2 और ग्वालियर में 1 बिल्डर के यहां छापा

भोपाल।राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने कंस्ट्रक्शन कंपनी और उनके आधा दर्जन सहयोगियों के 52 ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की हैं।इंदौर में भी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के आदित्य गर्ग के यहां ओर ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापे की कार्रवाई की गई है।कंपनी के मुखिया की पूर्व मुख्य सचिव के साथ ही पूर्व मंत्री से नजदीकी बताई जा रही है।
आयकर विभाग ने 25-30 CRPF जवान मौजूद में नीलबड़, रातीबड़, सूरज नगर, मेंडोरा के अलावा भोपाल के कस्तूरबा नगर स्थित राजेश शर्मा के आवास भोपाल सहित ग्वालियर और इंदौर में 52 ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें से 49 ठिकाने भोपाल के हैं, इंदौर में 2 और ग्वालियर में 1 बिल्डर के यहां छापा मारा गया है।आयकर विभाग की टीम ने अब तक की जांच में 3 करोड़ रुपए कैश जब्त किया है। इसमें 1 करोड़ 20 लाख रुपए बिल्डर अंशदीप के यहां से जब्त हुए हैं। इसके अलावा सभी बिल्डरों के यहां की गई छापेमारी में भारी संख्या में दस्तावेज, मोबाइल, कंप्यूटर हार्ड डिस्क डेटा मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा खनन और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े होने के साथ ही  रहे रामपाल सिंह के साथ ही सत्ता पक्ष के कई नेताओं से इसके कारण सीएम राइज स्कूलों के कंस्ट्रक्शन का भी कार्य मिला। की टीमें ने राजेश शर्मा के अलावा उनके सहयोगी दीपक भावसार, विनोद अग्रवाल और अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे है।त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के राजधानी और आसपास के इलाकों में खदानों के ठेके और क्रेशर संचालन का काम भी रहा है। साथ ही वे कंस्ट्रक्शन कारोबार से भी जुड़े हैं।






Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा