जनसुनवाई में युवक ने कपड़े उतारे ,कर्मचारियों ने धक्का देकर बाहर निकला

खंडवा।खंडवा में मंगलवार को जनसुनवाई में एक अजीबोगरीब हरकत से हड़कंप मच गया।शिकायत लेकर पहुंचे युवक ने अधिकारी के जवाब के प्रति नाराजगी दर्ज करने के लिए कपड़े उतरने लगा।इस दौरान वहा मौजूद कर्मचारियों ने युवक को धक्के देकर बाहर निकला। हालांकि बाद में जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने युवक को फिर बुलाकर उसकी समस्या को सुनी और निगम कमिश्नर को निराकरण के लिए कहा।
दरअसल खंडवा में जन सुनवाई में पहुंचे अब्दुल हबीब निवासी रामेश्वर क्षेत्र की पुश्तैनी जमीन को किराएदार अब्दुल रऊफ ने  रजिस्ट्री कराकर किसी शफीक खान को बेच दे।जिसकी शिकायत लेकर पांचवी बार अब्दुल हबीब जन सुनवाई में पहुंचा।अब्दुल हबीब का आरोप है कि वह निगम कमिश्नर प्रियंका राजावत के पास सुनवाई के लिए गया तो  निगम कमिश्नर ने उसे कह दिया कि हमने राशि जारी कर दी है, जहां जाना हो चले जाओ। इसके बाद नाराज अब्दुल हबीब ने विरोध में अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया।इसे देख जन सुनवाई में हड़कंप मच गया। निगमायुक्त सहित सुनवाई में मौजूद कर्मचारी अधिकारी अपनी अपनी कुर्सी से उठ गए।फिर वहा कर्मचारियों ओर सुरक्षाकर्मियों ने अब्दुल हबीब को ने धक्का देकर बाहर कर दिया।हालांकि बाद में इस मामले में जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने युवक को फिर बुलाकर उसकी समस्या को सुनी और निगम कमिश्नर को निराकरण के लिए कहा।लेकिन जब दूसरे पक्ष को बुलाया गया तो दूसरे पक्ष के शफीक खान प्रशासन को बताया कि मेरे पास कोर्ट का आदेश है, जमीन मेरी है।