राघौगढ़ के जंजाल इलाके में दो साल पहले खेत में कराए गए बोरवेल में 10 साल का सुमित मीणा गिर गया। पीपल्या गांव का रहने वाल सुमित अपने खेत पर गया था। देर तक नहीं दिखा तो परिजानो ओर ग्रामीणों के उसे खोजा।तब बोरवेल के गड्ढे में काफी गहराई में सुमित का सिर नजर आया।जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने सुमित को निकलने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।दो जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास खुदाई कर गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है साथ ही एक पाइप की मदद से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही हैं। मौके पर आला अफसर मौजूद है।