ग्वालियर। ए बी वी - आई आई आई टी एम में 22 और 23 दिसम्बर को भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. जॉयदीप धर तथा संकाय सदस्य डॉ. अजय कुमार, डॉ. अनुराज सिंह, डॉ. जीवराज एस., डॉ. कपिल कांत, डॉ. पुरेंदु सिंह, डॉ. प्रबीर बर्मन उपस्थित रहे। यहाँ पर बता दें कि राष्ट्रीय गणित दिवस हर साल 22 दिसंबर को श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है, जिन्हें भारत के अब तक के सबसे महान गणितज्ञों में से एक माना जाता है। भारत में प्राचीन काल से ही गणित एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है, जिसका सांस्कृतिक और शैक्षणिक महत्व बहुत अधिक रहा है। महान गणितज्ञ रामानुजन गणित में पाई के लिए अनंत श्रृंखला, रामानुजन संख्या और रामानुजन थीटा फ़ंक्शन में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान देश के इस महान गणितज्ञ के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रो. धर ने कहा कि रामानुजन के कार्य का गणित और मानव प्रगति पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा और इसे रोजमर्रा के जीवन में इस विषय के महत्व की याद दिलाने वाला माना जाता है। यह दिन गणित में उनके गहन योगदान को मान्यता देने तथा आधुनिक समाज को आकार देने में इस विषय की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम के दौरान सभी ने श्री रामानुजन को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई एवं इस प्रेरणासम्पूर्ण व्यक्तित्व से सभी ने प्रेरणा ली। यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया ने दी।