सीधी।सीधी में हाईटेंशन लाइन का टावर टूटने से 4 लोगों की मौत हो गई।मृतकों में 2 भाई भी है।हादसा तब हुआ जब टावर के ऊपर काम चल रहा था।तब टावर टूटा ओर 9 मजदूर अचानक नीचे गिर गए।5 गंभीर घायलों को रीवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जिले के जेपी नगरी पावर प्लांट से सतना तक बिजली लाइन का काम चल रहा था।जिसके तहत रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में 70 फीट ऊंचे 132 केवी हाईटेंशन टावर को खड़ा करने का काम चल रहा था।जिस पर पश्चिम बंगाल के 9 मजदूर काम कर रहे थे।iइसी दौरान टावर अचानक बीच से टूट गया।जिससे 9 मजदूर गिर पड़े।अचानक हुए इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोगों की मौत ऐंबुलेंस से रीवा आते समय रास्ते में हो गई।5 मजदूर गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले 4 मजदूरो में से एसके मुबारत और अजमेर शेख दोनों सगे भाई हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इनमें से दो और लोगों की रास्ते में मौत हो गई। हालांकि मृतकों ने नाम अभी सामने नहीं आ सके।