पीआईबी, भोपाल दूरदर्शन केन्द्र, भोपाल में शिफ्ट

भोपाल।पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), भोपाल का ऑफिस वैशाली नगर से अब श्यामला हिल्स, भोपाल स्थित दूरदर्शन केन्द्र के प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल पर शिफ्ट हो गया है। पत्र सूचना कार्यालय का नया पता- पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, दूरदर्शन केन्द्र, प्रशासनिक भवन, द्वितीय तल, श्यामला हिल्स, भोपाल (मप्र)- 462002 है। पीआईबी, सीबीसी के टोकन जमा करने और आरएनआई संबंधित सभी कार्य अब पत्र सूचना कार्यालय के नये पते पर होंगे।