रायसेन।वन विभाग ने ग्राम कुदवई के जंगल में स्थित फार्म हाउस पर छापामारी कार्रवाई की।इस दौरान भोपाल के 6 शिकारीयों को एक दर्जन से अधिक फाख्ता मांस के साथ पकड़ा है।शिकारियों से दो बंदूक भी जप्त की गई है।वन विभाग की टीम अभी कार्रवाई में जारी है।
वन विभाग के मुताबिक एक सूचना पर देर रात करीब तीन बजे रायसेन के पठारी कुदवई के जंगल में भोपाल के 6 शिकारी दो बंदूक मांस के सहित पकड़े गए है।
एसडीओ वन विभाग सुधीर पटले ने बताया कि सभी 6 शिकारीयों को समर खान पिता कमर खान, इशान खान पिता जबरू खान, आबिद अली पिता सेवद अली, उमरुद्दीन पिता रफीक उद्दीन, बिलालुद्दीन पिता रफीक उद्दीन, असर खान पिता कप्तान खान को फाख्ता का मांस के साथ पकड़ा है।पकड़ा सभी भोपाल निवासी के हैं । पूछताछ में इन्होंने करीब 12 फाकता मारना बताया हैं।फिलहाल पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में डीएफओ विजय प्रताप सिंह, एसडीओ श्री सुधीर पटले, रेंज अफसर प्रवेश पाटीदार, डिप्टी संजय मौर्य, लाल सिंह पूर्वी, प्रभात यादव, और अलग से तीन डिप्टी साथ छापामारी कार्रवाई की गई थी।