ग्वालियर। शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभा शर्मा के मामले में ग्वालियर भोपाल, जबलपुर में छापा की है। ग्वालियर में सौरभ शर्मा के घर सुबह 5 बजे फोर्स के साथ ईडी की टीम पहुंची है।
ग्वालियर में सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा की करीब तीन करोड़ की कोठी में शुक्रवार सुबह ईडी की टीम पहुंची।जानकारी के मुताबिक ईडी की अलग अलग टीमों में पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ग्वालियर के अलावा जबलपुर ओर भोपाल के ठिकानों पर छापेमारी की है।कारवाही में क्या मिला ओर क्या खोजबीन की जा रही है उसका पता नहीं चल पाया है।बता दे कि सौरभ शर्मा को 2016 में अनुकंपा के आधार पर परिवहन विभाग में कॉन्स्टेबल के रूप में नियुक्त हुई थी ओर 2023 में सौरभ खुद से नौकरी छोड़ दी। इसके बाद 19-20 दिसंबर की दरमियानी रात लोकायुक्त ने उनके ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों रुपए की संपत्ति और नकदी मिली।उसके बाद मामल हाई प्रोफाइल के साथ ही गंभीर हो गया है।इस मामले में तीन बड़ी एजेंसियां लोकायुक्त , आयकर विभाग के बाद ईडी जांच कर रही है।ग्वालियर पुलिस के मुताबिक ग्वालियर में छापा कारवाही को लेकर किसी भी जांच एजेंसी ने ग्वालियर पुलिस से संपर्क नहीं किया है।