डिजिटल अरेस्ट की नाकाम कोशिश...ग्राफिक्स डिजाइनर ने ठग से ही पूछा लिया सेटअप कैसे लगाते हैं...

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक ग्राफिक्स डिजाइनर से साइबर क्रिमिनल्स ने ठगी की कोशिश की। साइबर क्रिमिनल्स ने उसे डराया गया कि उसके मोबाइल नंबर से सेलिब्रिटीज को एक्सटार्शन कॉल जा रहे हैं। जिसके चलते मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है।साइबर ठगी के मामले में पहले ही सतर्क ग्राफिक डिजाइनर से साइबर क्रिमिनल्स से पूछ लिया सेटअप कैसे लगाते हैं...।हालाकि बाद में ग्राफिक्स डिजायनर ने पुलिस से शिकायत की।

कैपिटल पेट्रोल पंप के पास गुरुनानकपुरा में रहने वाले ग्राफिक्स डिजाइनर अनिरुद्ध बापट ने शनिवार को क्राइम ब्रांच में शिकायत की है कि साइबर क्रिमिनल्स ने उनको डराया ओर कहा कि उसके मोबाइल नंबर से सेलिब्रिटीज को एक्सटार्शन कॉल जा रहे हैं। जिसके चलते मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है।इसके बाद कॉल को सीनियर अफसर से कनेक्ट करने का झांसा दिया गया।ओर मोबाइल स्क्रीन पर वर्दी पहने एक युवक ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का एसएचओ बताया। हालाकि ग्राफिक्स डिजाइनर को साइबर ठगी की जानकारी थी इसलिए आरोपियों का कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद भी आरोपी लगातार उसे कॉल करते रहे।तब आरोपियों से बातचीत करते हुए  ग्राफिक्स डिजायनर ने ठगी से पूछ लिया कितनी मेहनत लगती है ये पूरा सेटअप लगाने के लिए...। ये सुनकर वर्दी वाले युवक ने कहा हम तो आपकी सहायता के लिए बैठे हैं।आरोपियों से बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड कर ग्राफिक डिजाइनर ने पुलिस से शिकायत की है।ठगों ने चार से पांच बार कॉल कर धमकाने का प्रयास किया।




Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा