गुमशुदा नाबालिक बेटी को लाने का खर्चा मांगा रिश्वत में, रिश्वत लेते एसआई ट्रेप

उज्जैन।उज्जैन लोकायुक्त टीम ने नलखेड़ा थाने के एस आई को थाना परिसर में 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।पुलिस शिकायतकर्ता की लापता बेटी को मुंबई से लाने का खर्चा मांग रहे थे।

    लोकायुक्त टीम ने यह कारवाही अगर के नलखेड़ा निवासी शिकायत कर्ता प्रेमचंद की शिकायत पर की।प्रेमचंद ने शिकायत की थी कि मेरी लापता नाबालिग बेटी 16 नवंबर को को घर से चली गई थी। शिकायत के बाद थाने का स्टाफ मुंबई से 27 नवंबर को मेरी बेटी को लेकर आए ओर मुझे सुपुर्द कर दी। पुलिस ने आरोपी अरुण मालवीय को गिरफ्तार नहीं किया।इसके बाद से नलखेड़ा थाने के कार्यवाहक उप निरीक्षक नानूराम बघेल ने बेटी को वापस लाने का खर्चा बताया।पुलिस के मुताबिक मुंबई का गाड़ी का खर्चा 19000/- और रास्ते का खर्चा अलग हुआ।शिकायत करता ने शिकायत में लिखा कि एसआई बघेल ने 10000/- रुपए और मांग रहे हैं। इस शिकायत का सत्यापन प्रभारी एस पी राजेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर से आज लोकायुक्त टीम ने  18 दिसंबर को ट्रैप दल का गठन किया ओर जल बिछाकर आवेदक को भेजा।शिकायतकर्ता से नलखेड़ा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक उपनिरीक्षक ने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 5000/- रूपये लिए वैसे ही थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना परिसर में  कार्यवाही अभी जारी है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा