कारोबारी के बेटे की अफ्रीका में मौत
ग्वालियर।ग्वालियर के कारोबारी के अफ्रीका में सोयाबीन-कॉफी उत्पादन कंपनी में कार्यरत बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।आशंका है कि बाथरूम में पैर फिसलने के कारण सिर के बल गिरने से उसकी मौत हुई है।मृतक के भाई और चाचा अफ्रीका शव लेने अफ्रीका पहुंचे है।परिवार ने विदेश मंत्रालय से मामले की जांच की मांग की है।
ग्वालियर के हरिशंकरपुरम निवासी तिल (तिल्ली) के कारोबारी पंकज गुप्ता के 23 साल के बेटे लवेश गुप्ता की चार दिन पहले शुक्रवार को पश्चिमी अफ्रीका के घाना के आक्रा शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।लवेश का शव लहूलुहान अवस्था में मिला है।लवेश के रूम पार्टनर ने वीडियो कॉल के जरिए लवेश के पिता को जानकारी दी। घटना शुक्रवार की है।सोमवार को लवेश के शव का पोस्टमार्टम किया गया।अफ्रीका पहुंचे लवेश का भाई और चाचा मंगलवार की रात तक शव लेकर ग्वालियर आ सकते है।लवेश के पिता पंकज गुप्ता की दाल बाजार, तेजेन्द्रनाथ की गली में "श्री तिरुमाला एग्रो ब्रोकर्स" नाम से फर्म है। लवेश ने एमबीए की पढ़ाई करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतिष्ठित सोयाबीन और कॉफी उत्पादन कंपनी में कार्यरत था। शुक्रवार को रूम पार्टनर ने लवेश के साथ हुई घटना की जानकारी पिता ओर आक्रा शहर की पुलिस को दी।लवेश के परिजनों ने लवेश की मौत पर आशंका जताई है ओर विदेश मंत्रालय से मामले की जांच की मांग की है।