क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया


ग्वालियर।करुणा बिशप हॉउस जोनागर, खेररिया मोदी में क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया l इस अवसर पर क्रिसमस कैरोल की प्रस्तुति फादर सानू अलुनकल एवं धर्मभाई ने दी तत्पश्चात  ब्रदर थॉमस नें बाइबल पाठ पढ़ा । फादर सानू अलुनकल ने बाइबल पाठ पर संदेश दिया
 प्रवक्ता ऐबिल एक्सट्रोस  ने बताया की दिनांक 27 दिसंबर शाम करुणा बिशप हॉउस जोनागर, खेररिया मोदी में क्रिसमस मिलन समारोह पर धर्माध्यक्ष डॉ जोसफ थायकाटिल ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का त्यौहार प्यार बांटने का अवसर है।आज हम सब यहां इस उद्देश्य से आएं हैं कि हम एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे को धन्यवाद दें एक दूसरे के लिए प्रार्थना करें जिससे आने वाला वर्ष 2025 हमारे परिवारों,आस पड़ोस,हमारे राज्य ,देश एवं सम्पूर्ण विश्व में सब आनंद एवं शांति से रह सकें। ग्वालियर धर्मप्रांत के विकार जनरल फादर लॉरेंस डिसूज़ा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल के सह आचार्य फादर सानू अलुनकल एवं प्रवक्ता ऐबिल एक्सट्रोस ने किया। निवदेन प्रार्थना फादर  जोसफ चकालकल ,फादर पायस एवं फादर विजय थॉमस ने  विश्वशांति, बोर्ड परिक्षा  में शामिल होने वाले  विद्यार्थियो के लिए एवं देश के विकास के कार्य करने वाले नेताओं एवं अधिकारियों के लिए प्रार्थना की। साथ ही युवाओं के लिए प्रार्थना कि वे अपने बुजुर्गों का  सम्मान करें एवं देश हित के लिये कार्य करें । इस मिलन समारोह में  ग्वालियर ग्रामीण  विधायक साहिब सिंह गुजर ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस मिलन समारोह में मुझे आमंत्रित किया गया और यहां आकर मुझे माननीय  धर्माध्यक्ष जी से कुछ सीखने को मिला उन्होंने सभी को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं  दीं सभी को दी उन्होंने कहा हम सभी को अपने पर्व इसी तरह मिलजुल कर मानना चाहिए जिससे हमारे बीच प्रेम एवं भाईचारा बना रहे।  इस कार्यक्रम श्री रमेश अग्रवाल जी, जोनागर खेरिया मोदी के पार्षद नाथूराम , एसडीओपी संतोष  कुमार पटेल,प्रवक्ता फादर पवन डेविड ,फादर जॉन केदारी,फादर अरुण जोसफ,फादर एम.ए   जोसफ, फादर जॉन प्रमोद धर्मभाई ,धर्म बहनें, समाजसेवी एवं ख्रीस्तीय लोग उपस्थिति थे।