जिला पंचायत सदस्य के पति पर हमला,कार, कैश, रिवॉल्वर की लुट,लेकिन घटना स्थल के पास ही मिला लुट का सामान
ग्वालियर में बिजौली थाना इलाके के रतवाई इलाके में पूर्व जनपद अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव के पति गजराज सिंह जाटव हमला हुआ है।गजराज सिंह की माने तो शुक्रवार रात वह दोस्त पुष्पेंद्र को छोड़ने स्कॉर्पियो से उसके गांव जा रहे थे। गाड़ी में वंशप्रताप धनोलिया, भानू पवैया और एक अन्य भी साथ थे। वे रतवाई के पास ही पहुंचे होंगे, तभी भानू, पुष्पेंद्र और नकद धनोलिय ने हमला कर दिया। उन पर तीन गोलियां चलाईं।जिसमे से दो गोलियां उनको लगकर निकली हैं।उसके बाद हमलावर उनकी कार, कैश और रिवॉल्वर भी लूट ले गए। घायल हालत में स्थानीय लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शहर भर में नाकाबंदी कराई।हालांकि, बाद में गाड़ी, कैश और रिवॉल्वर घटनास्थल के पास मिल गई। पुलिस को मामल संदेहपूर्ण लग रहा है।ऐसे में पुलिस सच्चाई पता लगा गई है।