इंदौर फैशन फेस्ट का दूसरा ऑडिशन आयोजित


इंदौर।इंदौर फैशन फेस्ट का दूसरा ऑडिशन सेंट्रल मॉल, इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। पायल जायसवाल और आदित्य शर्मा द्वारा आयोजित इस इवेंट में प्रतिभा और स्टाइल का अद्भुत प्रदर्शन होगा।

इंदौर बिज़नेस वूमेन एंपावरमेंट की टीम स्नेहा विरवानी मितोशी सह ओर नेहा जोशी मराठे ने इसे सफल बनाया। इस इवेंट की खासियत यह रही कि इसमें भारतीय परिधान को प्रमोट किया गया है।साठ प्रतिभागी रैंप पर अपना जलवा दिखाएंगे, जिसमें पांच जूरी सदस्यों सोनू उदावत घनश्याम सिंग जी प्रियंका सिंह  निशा चौहान राजेश जैन की टीम उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया है। इस इवेंट में कई विशिष्ट अतिथि भी शामिल थे।जिसने  इस अवसर को और भी रोमांचक बनाया। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा