जुआ खेलते बीजेपी पार्षद सहित पांच गिरफ्तार,ढाई लाख रुपए जब्त

इंदौर।इंदौर में पुलिस ने भाजपा पार्षद और उसके साथियों को जुआं खेलते पकड़ा है। आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपए और ताश पत्ती जब्त की गई।रात में सभी को थाने लाकर जुआं एक्ट में कार्रवाई कर सभी को जमानत दे दी।इस दौरान पार्षद के खिलाफ कारवाही नहीं करने के लिए पुलिस के पास कई फोन आए।
     गुरुवार देर रात कनाड़िया पुलिस ने खजराना इलाके के बरसाना गार्डन बायपास रोड से वार्ड-40 से भाजपा पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार और उसके 4 साथियों को जुआं खेलते पकड़ा है।पार्षद के अलावा पुलिस ने प्रदीप यशोदा नंद गुप्ता, निवासी गणेशपुरी, दीपक गोकुलदास मोहनवाने, निवासी अनुराग नगर, भरत केदारमल अग्रवाल, निवासी शालीमार टाउनशिप तिलक नगर और धीरज प्रकाश जैन, निवासी खजराना को पकड़ा। आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 54 हजार रुपए जब्त किए गए।इस दौरान पार्षद पर कारवाही ना हो इसके लिए कई नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को कॉल किए थे। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा