साइबर ठग ने पिता का दोस्त बनकर इंस्पेक्टर की बेटी से ठगे 88 हजार

ग्वालियर।ग्वालियर में साइबर क्रिमिनल ने इंस्पेक्टर को परेशानी में बता कर उसकी बेटी से 88 हजार रूपये की ठगी की।ठगी का खुलासा तब हुआ जब बेटी ने पिता से पैसे पहुंचने के बात पूछी।बेटी ने साइबर क्राइम ग्वालियर में मामला दर्ज कराया है।

कंपू स्थित पुलिस अफसर रेजीडेंसी निवासी नीट की छात्रा 19 वर्षीय स्नेहा से साइबर क्रिमिनल ने 88 हजार रुपए की ठगी की है।स्नेहा के पिता हितेंद्र ग्वालियर पुलिस में पदस्थ निरीक्षक है ।स्नेहा को 10 दिसंबर की दोपहर में मोबाइल नंबर 9752618206 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उसके पिता का दोस्त बताया।स्नेहा को पिता से बात करने को कहा।बातों में ठग ने स्नेहा को उनके पिता परेशानी में बताकर 88 हजार रुपए की चपत लगा दी।घटना का पता उस समय चला जब बेटी ने पिता से रुपए पहुंचने की जानकारी ली।तब पिता निरीक्षक हितेंद्र ने कहा कि उन्होंने तो किसी को रुपए ऑनलाइन कराने के लिए नहीं कहा।तब स्नेहा ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी ठग की तलाश शुरू कर दी है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा