अक्ताऊ। अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा एक पैसेंजर प्लेन बुधवार सुबह कजाकिस्तान के अक्ताऊ में क्रैश हो गया।प्लेन अजरबैजान एयरलाइन्स का बताया जा रहा है।हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।जानकारी के मुताबिक प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे।इनमें 12 लोगों को बचा लिया गया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला ओर क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे।कजाकिस्तान के इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक कुल 52 रेस्क्यू टीम और 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट्स दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।जानकारी यह भी सामने आई है कि प्लेन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पक्षियों के झुंड से टक्करा गया था।कजाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री इस दुर्घटना की स्पेशल जांच कराएगी।