सीएम के काफिले में टैक्सी घुसी, एएसआई की मौत,6 घायल

जयपुर।राजस्थान के जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों में टक्कर मार दी।इस हादसे में एक ASI की मौत हो गई। जबकि चार पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएम ने घायलों को खुद की गाड़ी में भी अस्पताल पहुंचाया।

जयपुर में अक्षय पात्र चौराहे पर एक टैक्सी ने सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल दो गाड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी।इस दौरान यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की मगर ड्राइवर उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। एएसआई समेत सभी घायलों को सीएम  अस्पताल ले गए।

इलाज के दौरान एएसआई सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है।सीएम भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा: "आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) सुरेंद्र के निधन व अन्य नागरिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है।  इस अपार दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है। ।"


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा