भोपाल।रायपुर मेँ भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मेँ सत्येंद्र साहू के द्वारा लिखित किताब ने ने करो ~ 5 का विमोचन हुआ।लेखक सत्येंद्र साहू की ये पांच किताब थी और छटवी किताब का लेखन जारी हैं।
इस अवसर पर छग पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा के एल विश्वकर्मा,उत्तर प्रदेश केबिनेट मंत्री दर्जा राकेश गुरु,मप्र तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकिरण साहू,पूर्व सांसद चंदुलाल साहू,उत्तरप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य रमाशंकर साहू,भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेशनन्द लाल,महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा दिनेश साहू,संगठन महामंत्री सुनील साहू,छग प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू, महासचिव नरेंद्र साहू, संजय साहू,दिनेश सिललन साहू मप्र से नरेंद्र साहू, पवन साहू उपस्थित थे। किताब के लेखक सत्येंद्र साहू ने किताब के बारे मेँ बताया की नकरात्मक विचारों को सकरात्मक की और कैसे ले जाया सकता नेगेटिव को पोजेटिव की और कैसे जाएँ ने करो किताब के माध्यम से प्रयास किया हैं।
श्री साहू ने बताया कि उनकी छठवीं किताब ने करो–6 सभवतः 17 जनवरी को पाठकों के बीच आ जाएगी। जो गूगल बुक्स , एमजान,फिलिप कार्ट,ऑन लाइन सर्च कर किताब प्राप्त की जा सकेगी।सभी अतिथियों ने किताब की सराहना करते हुए साहू को बधाइयां दी। इस विमोचन समारोह मेँ 27 राज्यों से समाज के प्रतिनिधि जिनमें युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एस पी गुप्ता, मुंबई से रतीलाल साहू, अंडमान से संजय साहू, प्रवीण साहू, मध्यप्रदेश से चन्द्रमोहन साहू, ओमकार साहू, नरेंद्र साहू, सिललन साहू, नरेंद्र ब्यावरा,रघुवीर साहू,पवन साहू, नंदकिशोर साहू, मनोज, संतोष मासाब, दिनेश साहू उत्तरप्रदेश से सम्पूर्णनांद , बिहार से अभिशेख , ललित राठौर, कर्नाटक से विजय ,छत्तीसगढ़ से रूद्र कर्मा साहू, पंडित घनश्याम साहू, एड अजित राय, दिनु साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।