ग्वालियर के वार्ड-39 के उपचुनाव में बीजेपी की जीत

ग्वालियर।ग्वालियर के वार्ड-39 के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अंजली पलैया ने 1076 वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक को हराया।नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के उप चुनाव के लिए 9 दिसम्बर को 44.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी अंजली पलैया ने 1076 वोट से जीत दर्ज की है।9 दिसंबर को हुए मतदान में बीजेपी प्रत्याशी अंजली पलैया को 3 हजार 425 और शिवानी खटीक को 2 हजार 349 वोट मिले। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति राजेंद्र को 67 के साथ ही नोटा को 33 वोट मिले। कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी अंजली पलैया को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।वार्ड-39 के उप चुनाव में कुल 13 हजार 146 मतदाताओ में से 5 हजार 874 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा