सकल ब्राह्मण महासमिति 23 को अनूप मिश्रा ओर दीपक बाजपेई को करेगी सम्मानित,15 को स्मारिका का अनावरण

ग्वालियर। सकल ब्राह्मण महासमिति 15 दिसंबर को स्मारिका का अनावरण किया जाएगा। इस स्मारिका में 1400 विवाह योग्य लड़के लड़कियों के बायोडेटाओं की जानकारी निशुल्क दी जाएगी। वही 23 से  25 दिसंबर के त्रिदिवसीय समारोह में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के शुभारंभ पर तेरहवां सकल ब्राह्मण युवक युवती एवं परिवार परिचय सम्मेलन का स्थान पूजन ओर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेईजी के परिजन दीपक बाजपेई, श्रीमती कांता वाजपेयी , अनूप मिश्रा पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद को  सम्मानित करेगी। साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के गौरवशाली कवियों को भी शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सकल ब्राह्मण महासमिति के पदाधिकारी की बैठक संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में 14 दिसंबर को दोपहर 2 बजे श्री प्रकाश नारायण शर्मा जी की बिल्डिंग, ऊंट पुल जिंसी नाले पर आयोजित की गई है, जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा