युवक की सड़क पर बेरहमी से हत्या,चाकू से 18 वार


इंदौर।इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में सरे बाजार दोपहर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।हमलावर ने युवक पर चाकू से 18 वार कर गला रेता।हत्या सीसीटीवी में कैद हुई है।पुलिस में आरोपी पड़ोसी को कस्टडी में लिया है। 
परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार दोपहर सरे बाजार गणेश नगर में रहने वाले विनोद राठौर को उसके पड़ोस में रहने वाले  प्रमोद साईं यादव ने पीछे आकर गाला दिया फिर विनोद पर चाकू से 18 वार किए।इसके बाद गला रेत दिया।जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें विनोद पर प्रमोद ने चाकू से लगातार वार किए।  रेलवे स्टेशन के पास गुरुकृपा होटल पर वेटर का काम मृतक विनोद राठौर का पड़ोस में रहने वाले प्रमोद साईं यादव से विवाद हुआ था।पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज ओर प्रारंभिक पूछताछ के बाद प्रमोद को अपनी कस्टडी में ले लिया है।