सियोल।साउथ कोरिया में जेजू एयर का विमान मुआन एयरपोर्ट पर लैंड करने के दौरान क्रैश हो गया। लैंडिग गियर में खराबी की वजह से विमान के पहिए नहीं खुले थे।विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। 167 शव बरामद किए जा चुके हैं।प्लेन क्रैश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हादसा भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 5:37 बजे हुआ जब बैंकॉक से आ रहा जेजू एयरलाइन्स की प्लेन मुआन हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था, लेकिन लैंडिग गियर में खराबी की वजह से विमान के पहिए नहीं खुले जिससे प्लेन सीधे रनवे से टकराया और फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल से टकरा गया।इस दौरान धमाके के साथ प्लेन में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक प्लेन ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए दो बार कोशिश की थी।प्लेन में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया।वही 167 शव बरामद किए है।मरने वालों में 79 पुरुष और 77 महिलाएं हैं। 11 शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।