अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर 101 दीपक जलाएं ,अटल जी के भतीजे को दिया अटल रत्न सम्मान

‌ग्वालियर।सकल ब्राह्मण महासमिति के तत्वाधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी एवं भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर  अटल जी की के निवास कमल सिंह के बाग में 101 दीपक जलाकर 101 लड्डुओं का भोग लगाया। इस अवसर पर अतिथियों ने अटल जी के भतीजे दीपक शशि वाजपेई को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र शाल,श्रीफल, श्रीमद् भागवत गीता भेंटकर श्री अटल रत्न सम्मान से सम्मानित किया।

      इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लाल टिपारा गौशाला के संतश्री ऋषभानंद जी महाराज उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सकल ब्राह्मण महासमिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा ने तथा विशेष अतिथि के रूप में जिझोतिया ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के राष्ट्रीय संयोजक डॉ हरिमोहन पुरोहित, भार्गव समाज के पूर्व अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा,पूर्व सेक्रेटरी सतीश शर्मा, सनाढ्य समाज के संरक्षक रविंद्र नाथ नायक ,मनोज त्रिपाठी, आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के युवा नितिन मिश्रा, कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के अभिषेक द्विवेदी,ब्राह्मण सभा मुरार की अध्यक्षा श्रीमती कांता शर्मा, सुधा दीक्षित, श्री अटल बिहारी वाजपेयी निवास की व्यवस्थापिका श्रीमती ज्योति पांडेय, मीना सक्सेना उपस्थित थी। संचालन संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने किया।