सागर।सागर लोकायुक्त टीम ने फौती नामांतरण करने के एवज में रिश्वत के मामले में पटवारी ओर उसके दो निजी साथियों पर कारवाही की है।पटवारी ने नामांतरण के लिए 1,11,000 रू की मांग की गई ओर एडवांस के रूप में 15,000 रुपये ले लिए थे।उसके बाद सोमवार को शेष राशि के 10 हजार जैसे ही पटवारी ने लेकर अपने दो निजी सहयोगियों को दिए वैसे ही लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया।
लोकायुक्त सागर संभाग के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा से आवेदक संजीव यादव निवासी ग्राम मझगवां तहसील मोहनगढ़ टीकमगढ़ ने शिकायत की थी कि उसके पिताजी के देहांत के पश्चात उसके नाम की ज़मीन का फौती नामांतरण आवेदक एवं परिवार जनों के नाम पर होना था , जिसके लिए विधिवत आदेश होने के पश्चात हल्का पटवारी से संपर्क करने पर आरोपी पटवारी संजू रैकवार द्वारा फौती नामांतरण करने के एवज में 1,11,000 रू की मांग की गई एवं एडवांस के रूप में 15,000 रुपये ले लिए गए ।आरोपी पटवारी शेष राशि के बिना नामांतरण की प्रक्रिया करने के लिए राजी नहीं था एवं शेष राशि की मांग कर परेशान कर रहा है ।इस शिकायत का सत्यापन कराने के उपरांत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर संभाग योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई सागर की टीम ने ट्रेप कार्यवाही की। जिसके दौरान आरोपी पटवारी संजू रैकवार शेष बची राशि में से 10,000/- रूपये पहली किस्त के रूप में रिश्वत लेते हुए आज 30 दिसंबर को
ग्राम पंचायत भवन, ग्राम पंचायत मझगवां तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ में रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी द्वारा आवेदक से रिश्वत राशि लेकर अपने साथी (प्राईवेट व्यक्ति )शिवम् यादव को दे दी ,जिसने उक्त राशि दूसरे साथी रतिराम पाल (प्राईवेट व्यक्ति )को दे दी ।ये दोनों आरोपी के अवैध कार्यो में सहयोग करते पाए गए।ऐसे में इस दोनों को प्रकरण में सह आरोपी बनाया जा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।आरोपी पटवारी संजू रैकवार हल्का नम्बर 32 मझगवां तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ में पदस्थ है।एवं वही शिवम यादव ओर रतिराम पाल इनके भ्रष्टाचार में लेनदेन का काम करते है।ट्रेपकर्ता अधिकारी टीम में निरीक्षक रंजीत सिंह लोकायुक्त सागर, उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा प्रधान आरक्षक महेश हजारी आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास,राघवेन्द्र सिंह एवं दो स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल थे।