10 दिन में पकड़े 164 श्वान, 145 की हुई नसबंदी

ग्वालियर।शहर में आवारा कुत्तों के हमलों की कब्रों के बीच नगर निगम में अभियान चलाकर 10 दिन में 164 श्वान को पकड़ा।वही 145 श्वान की नसबंदी की।
 
नगर निगम ने शहर में आवारा श्वानो को पकड़ने के लिए अभियान चलाकर 17 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक  विभिन्न इलाकों से 164 कुत्तों को पकड़ा है पकड़े गए कुत्तों में से 145 की नगर निगम के एबीसी सेंटर में नसबंदी की गई है। नोडल अधिकारी डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने जिन स्थानों से आमजनों द्वारा आवारा कुत्तों की शिकायत की गई एवं जिन स्थानों पर कुत्तों की संख्या अधिक है उन स्थानों से कुत्तों को पकड़कर  नगर निगम के एबीसी सेंटर पर लाया गया।  पिछले 10 दिनों में 164 कुत्तों को नगर निगम द्वारा पकड़ा गया। इनमें से 145 कुत्तों की नगर निगम द्वारा नसबंदी की गई है।