छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिरा

ग्वालियर।ग्वालियर के आंनद नगर में चैतन्य टेक्नो स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया।घटना के बाद प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को झूठ बोला कि छात्र क्लास रूम में चक्कर आ कर गिर पड़ा।घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

बोहड़ापुर थाना क्षेत्र के आंनद नगर में चैतन्य टेक्नो स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र ज्योतिदित्य सिंह स्कूल की तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया।
पीएचई कॉलोनी में रहने वाले पूर्व सैनिक धर्मेन्द्र तोमर का बेटा 13 वर्षीय ज्योतिदित्य सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।घटना को लेकर स्कूल के शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि उसने सबके साथ लंच के बाद वे मिड एक्जाम में कंम्प्यूटर साइंस के नंबर पता करने क्लास से चला गया था ।परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद प्रबंधन ने झूठ बोला कि ज्योतिदित्य सिंह को क्लास रूम में चक्कर आ गया, जिसकी वजह से वह गिरा है।इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा