मेडिकल संचालक को कट्टा दिखाकर लूट की कोशिश,वीडियो वायरल,अब कारवाही के निर्देश

ग्वालियर।ग्वालियर में मेडिकल संचालक से दो बदमाशों ने कट्टा दिखाकर एक लूट की कोशिश की है। घटना का शुक्रवार को इसका सीसीटीवी सामने आया है।आला अफसरों ने वीडियो के आधार पर थाना प्रभारी को जांच कर कारवाही के लिए निर्देशित किया है।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरम कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय राहुल गुप्ता के गहोई फार्मा एवं कॉस्मैटिक्स स्टोर में बुधवार 27 नवंबर की रात करीब 10:45 बजे दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर दुकान में घुसे और लुट की कोशिश की।इस दौरान एक बदमाश ने कमर से कट्टा निकालकर उनके ऊपर तान कर खड़ा हो गया था। इस बदमाशी ने गले पर हाथ मारकर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया, लेकिन उस समय वह अपने गले में सोने की चेन नहीं पहने हुआ था। लूट करने के दौरान बदमाशों ने संचालक से गाली-गलौज भी की थी। वही दुकान के गल्ले को चेक करने लगा था। लेकिन बदमाश ने गलत गल्ला खोला था जिस गले में पैसे रखे थे उसे बदमाश ने खोला ही नहीं था।जिस कारण दुकान में रखी रकम बच गई थी। जब बदमाशों को दुकान में कुछ नहीं मिला तो वह कट्टा दिखाकर संचालक को धमकाया। बाद संचालक ने पुलिस थाने पहुंचकर इस वारदात की जानकारी दी।ऐसा आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की।लेकिन वीडियो सामने आने के बाद एएसपी निरंजन शर्मा ने बहोड़ापुर थाना थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि वीडियो के आधार पर फरियादी से पूछताछ कर मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़े।