नाथूराम गोडसे के न्यायालय में दिए गए बयान को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए: हिंदू महा सभा

 ग्वालियर। अखिल भारत हिन्दू महासभा ग्वालियर ने नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे बलिदान दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर हिंदू महासभा ने गोडसे और आप्टे के चित्रों का वितरण किया साथ ही नाथूराम गोडसे के न्यायालय में दिए गए बयान को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ने की मांग की।
    हिंदू महासभा भवन,दौलतगंज में नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे बलिदान दिवस मनाया गया ।इस अवसर हिंदू महासभा ने मांग की है कि नाथूराम गोडसे के न्यायालय में दिए गए बयान को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए। जिससे युवा एवं बाल पीढ़ी कांग्रेस के देश के विभाजन का इतिहास पढ़ सके और देश का कोई भी विभाजन करने का कोई साहस नहीं कर सके कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा ने गोडसे और आप्टे के चित्रों का वितरण किया।चित्रों का वितरण करने वालों में प्रमुख रूप से हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज संभागीय महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चौहान राहुल गुप्ता रोहित जाटव हेमराज जाटव रूप सिंह प्रजापति करण पीयूष गुप्ता राहुल प्रजापति अर्चना राजेश चौहान सहित अनेक उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा