ग्वालियर।ग्वालियर में खीस्त राजा पर्व के अवसर पर अंचल का धर्मप्रान्तीय पारिवारिक मिलन समारोह मनाया गया।इस दौरान धर्मप्रान्त के सभी पुरोहितो ने विशेष पूजा एवं मिस्सा बलिदान चढ़ाया।इससे पहले ख्रीस्त राजा पर्व पर संगीत प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें संत पॉल चर्च मुरार विजेता रहा।
ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता एबिल एक्सट्रोस, फादर प्रताप टोप्पो एवं फादर पवन डेविड ने बताया कि रविवार 24 नवम्बर को सुबह संत पॉल चर्च, मुरार में खीस्त राजा का पर्व एवं ग्वालियर धर्मप्रान्तीय पारिवारिक मिलन समारोह मनाया गया। इस समारोह में सम्भाग के सभी चर्च डबरा,दतिया,भिंड,मुरैना, इंदरगढ़,श्योपुर,शिवपुरी, बदरवास,सिकन्दर कम्पू, टेकनपुर,मोहना,लश्कर, महाराजपुरा,खनियादाना एवं सेंट पॉल चर्च के सभी खीस्तीय उपस्थित रहे।
एबिल एक्सट्रोस ने बताया कि 24 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे ग्वालियर धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष डॉ. जोसफ थायकाटिल पूर्व धर्माध्यक्ष डॉ.जोसफ कैथातारा ,विकार जनरल फा.लॉरेंस डिसूज़ा , ग्वालियर धर्मप्रांत के चान्सलर फादर जॉन जेवियर संत पॉल चर्च के पल्ली पुरोहित फादर पायस, जीवन ज्योति चर्च शिवपुरी के पल्ली पुरोहित फादर नाबोर, फादर राजन (OSB) सहायक पल्ली पुरोहित फादर पवन डेविड, फादर प्रताप टोप्पो, ग्वालियर धर्मप्रांत गुरुकुल के आचार्य फादर ऐ.डेविड, धर्माध्यक्ष के सचिव फादर आरोक्यदास संत जॉन दी बपतिस्ट चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जोसफ चिपसन,फादर जोसफ चकालकल, फादर सी. अल्फोंस, फादर विंसेंट सोरिस एवं धर्मप्रान्त के सभी पुरोहितो ने विशेष पूजा एवं मिस्सा बलिदान चढ़ाया। गायन मंडली का संचालन फादर साइमन राज एवं माला विनती का संचालन श्रीमती मारग्रेट एक्सट्रोस द्वारा किया गया। मिस्सा के पूर्व प्रवक्ता फादर प्रताप टोप्पो ने सभी का स्वागत करते हुए ख्रीस्त राजा पर्व की जानकरी दी। इस पर्व पर छः जिलो से समाज के खीस्तीय लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर चल समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमे वेदी सेवक क्रॉस एवं मोमबत्ती लेकर आगे चल रहे थे और उनके पीछे सभी बच्चे, युवक/युवती, महिलाए,पुरूष, धर्मबहनें ,पुरोहितगण एवं सफेद परिधान पहने बच्चे पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे उनके पीछे ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पवित्र परमप्रसाद के साथ समाज के वरिष्ठगण इस चल समारोह में चल रहे थे। यह चल समारोह संत पॉल चर्च से होकर वी. आई.पी गेस्ट हाउस, सात नम्बर चौराहा होते हुए संत पॉल चर्च के प्रागण में समाप्त हुआ। इस अवसर पर धर्माध्यक्ष ने सर्वप्रथम विश्वशांति के लिए प्रार्थना की साथ ही साथ समाज के सभी लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर आपसी सदभाव से रहना एवं एक दूसरे के लिए प्रार्थना करने का संदेश दिया।पवित्र परम प्रसाद की आशीष के साथ पर्व का समापन किया गया।
ख्रीस्त राजा पर्व के ट्रॉफी विजेता रहा संत पॉल चर्च मुरार
पर्व के पूर्व शनिवार को संत जॉन वियानी भवन पास्टरल सेंटर पुरानी छावनी में एकल नृत्य, एकल गायन, भाषण प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, समूह नृत्य, लघु नाटिका, बाइबिल क्वीज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें सभी चर्च के प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं उन सभी विजेताओ को कार्यक्रम के पश्चात् धर्माध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया।जिसमे सेकंड रनर-अप संत पायस चर्च श्योपुर एवं संत माइकल चर्च भिंड ,फर्स्ट रनर-अप संत जॉन द बपतिस्ट चर्च लश्कर एवं जीवन ज्योति चर्च शिवपुरी रहे। ख्रीस्त राजा पर्व के ट्रॉफी विजेता संत पॉल चर्च मुरार रहा।