मुरैना।मुरैना के रिठौरा थाना प्रभारी को ग्वालियर मॉल में शापिंंग के दौरान जिले के एसपी गौरव सक्सेना को सैल्यूट मारना महंगा पड़ गया।एसपी ने टीआई को सस्पेंड कर दिया।
दरअसल मंगलवार की रात रिठौरा थाना टीआई जितेंद्र दौहरे ग्वालियर के मॉल में परिवार के साथ घूमने आए थे। इसी दौरान जिले के एसपी सामने आ गए। एसपी के अचानक सामने आते ही टीआई ने उन्हें सैल्यूट किया।लेकिन यह सेल्यूट टीआई को महंगा साबित हो रहा है।हालांकि बात अनुशासन और कानून की है।जिसके तहत एसपी ने मुरैना वापस आते ही टी आई सस्पेंशन का आदेश निकाल दिया।आदेश का कारण सैल्यूट नहीं था।मामला जिले और थाना क्षेत्र छोड़ने का है।इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा ना तो किसी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया और ना ही वरिष्ठ अधिकारियों से कोई अनुमति ली गई।इसलिए थाने से बिना अनुमति गैर हाजिर पाए जाने पर थाना रिठौरा के प्रभारी जितेंद्र दोहरे की अनुपस्थिति दर्ज की गई ओर सस्पेंड किया गया।