टीचर्स ने फेल करने की दी धमकी, छात्र ने पीया फिनाइल

ग्वालियर।ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के 9 वीं के एक छात्र ने स्कूल से घर आकर आत्महत्या का प्रयास किया।छात्र ने पहले सोसाइट नोट लिखा ओर फिनाइल पी लिया।सुसाइड नोट में छात्र ने टीचर्स पर फेल करने की धमकी देते का आरोप लगाया।मामला सामने आने के बाद पुलिस ने टीचरों एफआईआर दर्ज की।

  शुक्रवार को दोपहर में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर के रहवासी 9 वी के छात्र केंद्रीय विद्यालय 2 से वापस घर लौटे कर 9 वीं के छात्र ने फाइनल पी कर आत्महत्या की कोशिश की।परिजनो ने उसे गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।छात्र की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है।जिसमे दो टीचरों रश्मि गुप्ता और दिवाकर शर्मा पर फेल करने की धमकी देने और टॉर्चर करने के आरोप लगाए।
शनिवार को अस्पताल की सूचना पर पुलिस और तहसीलदार ने अस्पताल पहुंच कर छात्र के बयान लिए।पुलिस ने बयान के आधार पर स्कूल के टीचर रश्मि शर्मा और टीचर दिवाकर शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा