जानकारी के मुताबिक इंदौर के एमजी रोड निवासी 24 वर्षीय शिवानी चौहान एडिशनल एसपी की यूनिफॉर्म में भोपाल के टीटी नगर थाने पहुंच गई और थाने में हेड कॉन्स्टेबल पर अपना रौब झाड़ लगी, इतने में थाना प्रभारी सुनील भदौरिया मामले को सम्हालते हुए युवती से बातचीत की, तभी युवती के बैज पर थ्यान गया जिस पर उसके नाम के साथ नंबर भी लिखा था। तब युवती पुलिस से जुड़े सवाल किए, तो वह घबरा गई।सच को सामने रखा।युवती ने बताया कि मां की तबीयत बेहद खराब है। उन्हें खुशी देने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी की फर्जी कहानी रची ओर यूट्यूब पर देखकर इंदौर से वर्दी खरीदी ओर बैज बनवाया ।पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।