जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 5 बजे स्टार सिटी के पास हाइवे पर तेज रफ्तार हुंडई वरना कार MP09 WF 9951 डिवाइडर में घुस गई।जिससे अमन पुत्र वीरेन्द्र उपाध्याय, निवासी नागदेवता मंदिर के पास ग्वालियर और अवधेश पुत्र श्रीवास पाठक की मौत हो गई। एक अन्य युवक परमीत घायल है।जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी विजय नगर इलाके में एक होटल में ठहरे हुए थे।इस दौरान दूसरी कार में अवधेश का भांजा गौरव उपाध्याय ओर उसका साथी भी था भी गया था वह किशनगंज इलाके की भगवती होटल में देर रात खाना खाने गए थे। पुलिस के मुताबिक इसके बाद अलसुबह वापसी के दौरान मामा भांजे के बीच कार रेस हुई जिसमें मामा की कार डिवाइडर में घुस गई।वही भांजे की क्रेटा कार खेत में घुस कर पलट गई।घटना का स्थल रुद्राक्ष नर्सरी, रालामंडल बायपास था।पुलिस ने क्रेटा कार भी जब्त की है।
इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर सड़क हादसे में ग्वालियर के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई वही एक युवक घायल है। बताया जाता है रात में तीनों यहां एक कार पार्टी करने गए थे।वही दूसरी कार में एक मृतका का भांजा भी चला रहा था।अलसुबह वापस के दौरान मामा भांजे में बीच कार रेस के दौरान हादसा हो गया।