चर्चित हनीट्रैप कांड के फरियादी का निधन,कारणों का खुलासा नहीं

रीवा।चर्चित हनीट्रैप कांड में फरियादी इंदौर नगर निगम के पूर्व सिटी इंजीनियर हरभजनसिंह का शव उनके रीवा स्थित घर में मिला।शव को पडोसियों ने अस्पताल भेजा। ओर उनकी पत्नी और बेटा को सूचित किया।रीवा पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मध्य प्रदेश में पांच साल पहले चर्चित हनीट्रैप कांड में फरियादी हरभजनसिंह की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।आशंका व्यक्त की जा रही है कि हार्ट अटैक से मौत हुईं है।हालाकि पोस्टमॉर्टम के बाद ही इसका खुलासा होगा।आपको बता दे कि नगर निगम इंदौर के तत्कालीन चीफ इंजीनियर हरभजन सिंह को कुछ युवतियों ने अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया था। 3 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, इसकी पलासिया पुलिस थाने में शिकायत की थी।शिकायत की जांच में हनिट्रेप मामले का खुलासा हुआ था।जो पूरे प्रदेश में काफी चर्चाओं में रहा।इस मामले में पुलिस ने भोपाल और इंदौर से चार युवतियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी युवती ने हरभजन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया था।तब विभाग ने हरभजन सिंह को निलंबित कर रीवा मुख्यालय भेज दिया था।इंदौर रहने के बाद हरभजन सिंह रीवा स्थित अपने पैतृक निवास पर रहने चले थे।