ग्वालियर।बागेश्वर घाम की यात्रा में जाने के लिए ग्वालियर आए भोजपुरी गायक अभिनेता ओर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को साजिशों का पुलिंदा कहा।मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि राहुल नहीं चाहते हैं कि इस देश में लोग एक रहें। वे अपनी जाति तो कभी नहीं बताएंगे।मनोज तिवारी ने बागेश्वर धाम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि देश में गजवा-ए-हिंद नहीं, बल्कि भगवा-ए-हिंद है...
बुधवार दोपहर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ग्वालियर पहुंचे ओर बागेश्वर धाम रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा एकता की बात करते हैं। लेकिन कुछ लोग बांटना चाहते हैं। मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जनगणना को लेकर घूम रहे हैं, उससे साजिश की बू आती है।संसद में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल को बोला कि अपनी जाति बताते नहीं, दूसरों की पूछते रहते हैं। तब राहुल गांधी का संसद में जबाब था कि यह मुझे गाली दे रहे हैं। अगर जाति पूछना उस समय गाली था, तो राहुल गांधी क्यों पूरे देश की जनता को जातिगत जनगणना कहकर गाली दे रहे हैं।मनोज तिवारी ने आप पार्टी को लेकर कहा कि ल्ली में 2025 के चुनाव और पंजाब चुनाव के बाद आप लोग कहेंगे कि आम आदमी पार्टी भी कोई पार्टी हुआ करती थी।मनोज तिवारी ने बागेश्वर धाम की हिंदू एकता यात्रा को नमन किया और कहा कि देश में गजवा-ए-हिंद नहीं, बल्कि भगवा-ए-हिंद है...ओर बागेश्वर घाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री जी पैरों में छाले पड़ जाने के बाद भी बिना किसी राजनीतिक इच्छा के सांस्कृतिक और धार्मिक पहल के लिए आगे बढ़ रहे हैं।बातचीत के बाद मनोज तिवारी बागेश्वर घाम सरकार की यात्रा के लिए रवाना हुए।