मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी
ग्वालियर।मध्य प्रदेश बधिर संघ के द्वारा 9 नवंबर से 10 नवंबर तक दो दिवसीय मूक बधिरों का विधिक अधिकारों पर केंद्रित राज्य स्तरीय संगोष्ठी लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर में आयोजित किया गया I
इस संगोष्ठी का शुभारंभ उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधीश आनंद पाठक,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी.गुप्ता जिला न्यायालय ग्वालियर, हितेंद्र द्विवेदी जिला न्यायाधीश एवं ओ एस डी उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ, ए .पी. एस चौहान जिला न्यायाधीश के द्वारा प्रात: 11 बजे किया गया I इस अवसर पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक एवं सचिव महेश गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए I
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बधिर संगठन के अध्यक्ष ए एस नारायणन,राष्ट्रीय महासचिव साजू स्टीफन,मध्य प्रदेश बधिर संगठन के अध्यक्ष कमलेश डोंगरे, सचिव गौरव मुछाल के द्वारा बधिर समुदाय से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार रखे I इस संगोष्ठी में पूरे प्रदेश के 1000 से ज्यादा बधिर जन भाग ले रहे है I इस अवसर पर जस्टिस आनंद पाठक जी ने कहा कि आज राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस है और आज सभी मूक बधिरों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से अभिभूत हूं I उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सांकेतिक भाषा में अनुवाद की योजना पर कार्य चल रहा है I न्यायिक प्रोसीडिंग्स में मूक बधिरों को अन्य दिव्यांग जन के लिए सुविधा प्रारंभ करने की बात भी कही I इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी सी गुप्ता जी ने कहा कि मूक बधिर एवं अन्य दिव्यांग जन के बयान सुगमता से हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे I उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक जी ने मूक बधिरों के अधिकारों के लिए वकालत की भी बात भी कही I राष्ट्रीय बधिर संगठन के अध्यक्ष ए एस नारायणन ने कहा कि विश्व के अनेक देशों में मूक बधिरों को वाहन चलाने के लिए लाइसेंस मिलता है लेकिन भारत में नहीं मिलता इसी तरह से मूक बधिरों को शिक्षक के पद पर आरक्षण का लाभ मिलने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है I राष्ट्रीय बधिर संगठन के महासचिव साजू स्टीफन ने सांकेतिक भाषा को अन्य भाषाओं की तरह संवैधानिक दर्जा मिले इसके लिए प्रयास चल रहे है I मूक बधिरों के राष्ट्रीय सलाहकार ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि न्यायालयों में दिव्यांग जन की पेशी प्राथमिकता से हो एवं एक्सपर्ट का सहयोग लेकर दिव्यांगजन बाधारहित तरीके से अपनी बात रख सके इसके लिए प्रयास करना होगा I मोहम्मद शफीक उपाध्यक्ष मध्यांचल बधिर संघ एवं भारतीय सांकेतिक भाषा शिक्षक संघ के अध्यक्ष द्वारा सांकेतिक भाषा में राष्ट्र गान करवाया I मध्यांचल बधिर संघ के अध्यक्ष गौरव मुछाल के द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा बताई I मध्यांचल संघ के ही सचिव कमलेश डोंगरे ने मध्य प्रदेश में मूक बधिरों को आ रही दिक्कतों के बारे में बताया I इस संगोष्ठी में मूक बधिरों पर केंद्रित विधिक विषयों पर चर्चा होगी और इन पर न्यायिक परिपेक्ष्य में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत कार्य करने के लिए योजना बनाई जाएगी I कार्यक्रम का संचालन श्रेयांश मिश्रा के द्वारा किया गया I कार्यक्रम का सांकेतिक भाषा में अनुवाद खुशी डोंगरे एवं अक्षत सोनी के द्वारा किया गया I कार्यक्रम का समन्वय ग्वालियर बधिर सोसायटी की और से केशव श्रीवास्तव, पवन व्यास, आलोक मिश्रा निमिषा श्रीवास्तव के द्वारा किया जा रहा है I