शातिर साइबर ठग ने पुलिस अफसर को डिजिट अरेस्ट करने के लिए कॉल किया,वर्दी में देखा तो कॉल काट दिया...

 इंदौर। शातिर साइबर ठग ने पुलिस के क्राइमब्रांच के बड़े अफसर को ही डिजिटल अरेस्ट करने के लिए फोन लगाया।पुलिस अफसर समझ गए कि ये साइबर ठग ने फ्रॉड करने के लिए फोन किया है।उन्होंने तुरंत मीडिया को बुलाकर पूरी घटना का वीडियो बनवाया। जिससे कि लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर ठगों से अवेयर करा सकें और अफसर ने ठग को बताया कि वह खुद पुलिस अफसर है तो ठग ने कॉल काट दिया।
        रविवार की दोपहर को इंदौर में पदस्थ एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को करीब 2 बजे  उनके मोबाइल पर एक कॉल आया कि आपके क्रेडिट कार्ड से गलत तरीके से 1 लाख 11 हजार 930 रूपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। जिसकी एफआईआर दर्ज की गई है और दो घंटे के अंदर आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया समझ गए थे कि ये डिजिटल अरेस्ट का मामला है इसलिए उन्होंने ठग से बातचीत जारी रखी और पूछा कि उन्हें क्या करना होगा। जिस पर कॉल करने वाले ने कहा कि हम आपको थाने से कनेक्ट करा रहे हैं। फिर एक ठग ने पुलिसकर्मी बनकर बात करना शुरू की ओर कहा कि आपके खिलाफ अंधेरी वेस्ट में एफआईआर हुई है। आप मुंबई कब आए थे जिस पर राजेश दंडोतिया ने कहा कि वो 10 साल से मुंबई गए ही नहीं है। इसके बाद सामने वाले ने कहा कि आपको 2 घंटे में मुंबई थाने आना होगा। राजेश दंडोतिया ने कहा कि मैं इंदौर रहता हूं 2 घंटे में आना संभव नहीं है तो उसने कहा कि वो अपने अफसर से बात कराता है। जैसे ही अफसर बने ठग ने वीडियो कॉल किया तो वर्दी में देख उसने पूछा कि आपके साथ ये कौन है तो राजेश दंडोतिया ने कहा कि मैं ही हूं मैं एक पुलिस अधिकारी हूं ये सुनते ही शातिर ठग ने कॉल काट दिया।इस मामले को एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने रिकॉर्ड कराया ओर मीडिया के जरिए आम जन को अवेयर करने के लिए जारी किया।