ग्वालियर।शुक्रवार को सेंट पॉल स्कूल, मुरार की हीरक जयंती मनाई गई।जिसके मुख्य अतिथि संत पॉल स्कूल के भूतपूर्व छात्र एवं वर्तमान प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजे (IAS) रहे।
ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता एबिल एक्सट्रोस, फादर प्रताप टोप्पो एवं फादर पवन डेविड ने बताया किकार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डॉ. जोसेफ तायकाटील, ग्वालियर धर्मप्रांत के विकार जनरल फादर लॉरेन्स डिसूजा, प्राचार्य फादर पायस, सह- प्राचार्य फादर पवन डेविड, उप- प्राचार्य सिस्टर टेस मरिया, ग्वालियर धर्मप्रांत के पुरोहितगण,धर्मबहनें, अभिभावकगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कियागया। इस अवसर पर स्कूल के पिछले 60 वर्षों के कार्यकलाप एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही ग्वालियर शहर के इतिहास को नृत्य नाटिका के रूप में प्रदर्शन किया। स्कूल के अकादमिक सत्र 2023-24 के 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स एवं 2023-24 सत्र की सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों के विजेता ब्लू हाऊस एवं ग्रीन हाऊस को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बबोधन में हीरक जयंती की सभी को शुभकामनायें दी ओर छात्र -छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जो आदर्श इस स्कूल में सीखे वो आज के उनके प्रशासनिक सेवा में काम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से ही उन्होंने अनुशासन का महत्व सीखा जो मेरे आज के जीवन में काम आ रहा है और आज मैं जहां हूं वो भी स्कूल की देन है।उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट का धन्यवाद दिया कि उन्हें ये सौभाग्य मिला कि वे स्कूल की हीरक जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए गए।कार्यक्रम के समापन पर ग्वालियर धर्मप्रांत के द्वारा मुख्यअतिथि, धर्माध्यक्ष,उप-प्राचार्य सह- प्राचार्य,पुरोहितगण धर्मबहनों, अभिभावको, शिक्षकगण एवं सपोर्टिंग स्टाफ को शुभकामनायें दी।