वाह मोहन भैया आपने जेसी मिल का निरीक्षण कर ग्वालियर मजदूरों, युवाओं और उद्योग जगत मे एक उम्मीद जगा दी

भोपाल(अभिषेक शर्मा)।ग्वालियर शहर की पहचान राजघराने सिंधिया के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी जाना जाता है I जिसमें जेसी मिल जैसे उद्योगों की पहचान किसी से छुपी नहीं है I 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसका निरीक्षण करके एक सकारात्मक संदेश ग्वालियरवासियों को दिया है I जिससे उम्मीद की जा सकती है कि अब ग्वालियर को विकास और रोजगार भरपूर मिलेगा Iमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ग्वालियर में जे.सी. मिल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों – स्थानीय नेताओं और मन्त्रियों से मिल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर के जे सी मिल और अन्य उपेक्षित मिलों के मजदूरों के हित में निर्णय लेकर एक उचित दिशा में काम कर सर्वजन हिताय की परिभाषा को चरितार्थ करेंगे I





  जेसी मिल पहुंचने वाले पहले सीएम 

करीब 26 साल से बंद ग्वालियर में जेसी मिल के आठ हजार श्रमिक और उनके परिजन भुगतान के इंतजार में हैं।कई आंदोलन हुए लेकिन अब तक किसी मुख्यमंत्री ने यहां की समस्याओं को सुनने ओर उसे सुलझाने का प्रयास नहीं किया है।लेकिन मुख्य मंत्री मोहन यादव  सीधे जेसी मिल पहुंचे ओर श्रमिकों की समस्याओं  निराकरण की मंशा जताई। सोमवार सुबह वह बिना तय कार्यक्रम के सीएम ने जेसी मिल पहुंचे ओर श्रमिक, श्रमिक परिवार के सदस्यों से बातचीत कर समस्याओं को सुन उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर साथ थे।




Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा