ARIC'24 का सफल समापन: नवाचार और उद्यमिता पर केंद्रित सत्रों का संगम

ग्वालियर। ग्वालियर के एबीवी आईआईआईटीटीएम में मैनेजमेंट छात्रों और टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर  के सहयोग से ARIC'24 किया गया। यह आयोजन नवाचार, उद्यमिता, और करियर विकास को लेकर दो दिनों तक गहन चर्चा का मंच बना, जिसमें देशभर से शैक्षणिक, उद्योग, शासन, स्टार्टअप और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिससे यह विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और छात्रों के बीच संवाद का उत्कृष्ट अवसर बना।

कार्यक्रम के दूसरे दिन पर खास जोर देते हुए, कुल 5 सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 14 वक्ताओं ने नवाचार के विभिन्न पहलुओं को कवर किया। श्वेता गिग्रास, नागेश्वर पंचाल, संतोष पाठक, निहाल चौहान, विजय ठाकुर, और दीपांकर चक्रवर्ती जैसे प्रमुख वक्ताओं ने ईकोटूरिज्म, एमएसएमई, उद्यमिता, रिज्यूमे निर्माण, और करियर विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इन सत्रों का उद्देश्य छात्रों को व्यवसायिक दुनिया के नए रुझानों और कौशलों से अवगत कराना था, जिससे उन्हें करियर के विकल्पों में मार्गदर्शन मिल सके।

दूसरे दिन की एक खास आकर्षण पोस्टर प्रस्तुति और मौखिक प्रस्तुति प्रतियोगिताएँ रहीं, जिनमें विभिन्न शोधार्थियों और शोध छात्रों ने अपने शोध कार्यों को प्रदर्शित किया। इन प्रतियोगिताओं ने छात्रों को शोध कार्यों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और विचारशीलता को प्रकट करने का अनूठा अवसर दिया।पुरस्कार वितरण समारोह में बिजनेस आइडिया डेमोंस्ट्रेशन में आईटीएम यूनिवर्सिटी और आईआईटी हैदराबाद ने उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्राप्त किए, जबकि अटल बिजनेस चैलेंज में आर्मी पब्लिक स्कूल और आईटीएम  ग्लोबल स्कूल ने शीर्ष स्थान हासिल किया। ये पुरस्कार उन टीमों को दिए गए जिन्होंने नए और व्यावहारिक व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. मनोज डैश, प्रोफेसर राजेंद्र साहू, प्रोफेसर मनोज पटवर्धन, प्रोफेसर मनीषा पट्नायक, डॉ. विशाल व्यास, और प्रोफेसर जोयधिप धर जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। इन सभी ने छात्रों और आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और प्रतिभागियों को भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया।

ARIC'24 का समापन एक सशक्त मंच प्रदान करने के साथ हुआ, जिसमें नवाचार, उद्यमिता और शोध कार्यों का अनूठा संगम देखा गया। TIIC (टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों को अपने विचारों और परियोजनाओं को साझा करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान किया, जो उनके करियर और भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा