ABV-IIITM में नवाचार, उद्यमिता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ARIC'24
ग्वालियर। एबीवीआईआईआईटीएम ग्वालियर में ARIC'24 का आयोजन 8-9 नवंबर 2024 को हो रहा है। इस सम्मेलन के पहले दिन के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा थे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारों से छात्रों और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रोफेसर एस.एन. सिंह ने किया ओर आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव और प्रोफेसर मनोज कुमार डैश ने दिया।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।जिसमें स्टार्टअप्स, गैर-सरकारी संगठन , और कृषि उत्पादक संगठन ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, छात्रों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक बिजनेस प्लान प्रतियोगिता और विचार प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसमें कई विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागी स्कूलों मे आईटीएम ग्लोबल स्कूल, रामकृष्ण मिशन स्कूल, किडीज कॉर्नर शामिल हैं, जबकि कॉलेजों में आईटीएम यूनिवर्सिटी, एमआईटीएस, जीवाजी यूनिवर्सिटी, वेलिंगकर, और आईआईएम इंदौर के छात्र भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए, जिनमें प्रोफेसर जवाहर सिंह (IIT पटना), डॉ. सी.पी. कापसे, श्री अक्षत अग्रवाल, शेख आलम-उर-रहमान, शारदा प्रसाद साहू, वी.सी. दुबे, श्री अनिरुद्ध प्रताप, और निशा जैसे गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं। इन अतिथियों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और अपने अनुभव साझा किए, जो छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहे।ARIC'24 का उद्देश्य नवाचार, उद्यमिता और सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसमें छात्रों, उद्यमियों और संगठनों को एक मंच पर लाकर उनकी रचनात्मकता को उजागर करना है। यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गई।