वसीम ने बचाई 7 जिंदगी, सीएम ने कहा प्रदेश का गौरव है...

राजगढ़।जिले के ब्यावरा मे तेज रफ्तार कार पलटते हुए जा गिरी। कार में 7 लोग अंदर ही फंस गए। तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने देखा तो उसने कार के कांच तोड़कर लोगों की जानें बचाईं।इस हादसे की जानकारी मुख्य मंत्री तक पहुंची तो मुख्य मंत्री ने वीडियो कॉल कर युवक से बात की उसके काम की प्रशंसा कर उसे प्रदेश का गौरव कहा साथ ही 15 अगस्त को 1 लाख रुपए ओर सम्मान की घोषणा की। 
बुधवार को शिवपुरी के जवाहर कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा अपने पिता बुजुर्ग जगदीश प्रसाद शर्मा पुत्र चिंतालाल शर्मा को भोपाल में डॉक्टर को दिखाने के लिए कार से निकले थे। कार में राजेश की पत्नी पूजा शर्मा और छोटे भाई की पत्नी ऋतु शर्मा, राजेश का बेटा राम शर्मा और दो छोटे बच्चे भी थे। एबी रोड हाईवे पर कार तेज रफ्तार दौड़ रही थी तब घोड़ा पछाड़ नदी से पहले अचानक से कार के ब्रेक चिपक गए। इससे कार पलटी कटे हुए खंती में गिर पड़ी।इस हादसे से कार के गेट लॉक हो गए और सभी अंदर ही फंस गए।हादसे के दौरान वहा गुजर रहे बाइक सवार युवक वारिस खान ने देखा तो उसने ने तत्काल कार के कांच तोड़कर सभी को लोगों की जानें बचाईं ओर बाहर निकला।

    हादसा की जानकारी गुरुवार को मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव को मिली तो उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए वारिस खान से बात की। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि  मुसीबत के समय में एक-दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं। सीएम ने एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की।ब्यावरा के रहने वालेवारिस खान प्लंबर का काम करते हैं। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा