चोर एटीएम ही उखाड़ के लगाए,दो दिन पहले भरे थे 6 लाख

ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा में चोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए। एटीएम में करीब छह लाख रुपए रखे गए थे। घटना की जानकारी के बाद एसपी सहित पुलिस के आला अफसर डबरा पहुंच गए हैं।पुलिस सीसीटीवीबदमाश 

बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को पिछोर चौराहा पर एसबीआई के एटीएम को अज्ञात चोर  उखाड़ ले गए।यह बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इसमें 6 लाख का कैश भरा गया था। घटना की जानकारी तब सामने आई जब गुरुवार को  सुबह कुछ लोग रुपए निकालने एटीएम पहुंचे थे। उन्हें वहां मशीन ही नहीं दिखी। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित  ग्वालियर से फोरेंसिक टीम और बैंक के अधिकारी भी एटीएम पर पहुंचे हैं।पुलिस ने आप पास के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दी है।वही बैंक प्रबंधन कितना रुपया गया है सही आंकड़ा पता करने में लगा गया है।