साइबर स्कैम:टेलीकॉम इंजीनियर डिजिटल अरेस्ट,अपने ही घर में 6 घंटे कैद

भोपाल।राजधानी में टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर को साइबर क्रिमिनलों ने करीब 6 घंटे तक उसके ही घर में डिजिटल कैद कर रखा, डराया और धमकाकर एक कमरे में निगरानी में रखा।बाद में जब भोपाल क्राइम ब्रांच को मामले की जानकारी मिली तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर को कैद से मुक्त किया।

     ये डिजिटल अपराध करारिया के गायत्री नगर में रहने वाले प्रमोद कुमार उम्र 38 के साथ हुआ।प्रमोद प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में फील्ड इंजीनियर हैं। मंगलवार शाम 4.15 बजे उनके मोबाइल पर ईओडब्लू का अधिकारी के  नाम पर फोन आया।फोन करने वालों ने प्रमोद को बताया कि आपके नंबर से अलग-अलग बैंक खातों में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन रकम का लेनदेन हुआ है। आपका नंबर बंद नहीं होना चाहिए। नंबर बंद करने की हालत में भोपाल से गिरफ्तारी की जाएगी।इस कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद प्रमोद को दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल रिसीव किया तो स्क्रीन पर पुलिस वाले दिखे जिन्होंने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का बताया ओर कहा आपने जो जुर्म किया है, इसके लिए 3.50 लाख रुपए का फाइन और दो साल जेल की सजा है।आरोपियों के कहने पर प्रमोद ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। 

इस मामले का खुलासा दूसरे दिन बुधवार को प्रमोद ने किसी का कॉल उठाया और ऑफिस की मीटिंग भी नहीं गया।कंपनी ने प्रदीप ने कई कॉल किए।कॉल पिक नहीं होने पर अनहोनी की आशंका के चलते कंपनी के साथी प्रमोद के घर पहुंचे।लेकिन जब प्रमोद ने  घर के गेट खोलने से इनकार कर दिया।तब पुलिस को सूचना दी गई।तब पुलिस ने प्रमोद ओर उसके परिवार को घर से बाहर निकाला। इंजीनियर और उनका परिवार को बताया कि उनके साथ फ्रॉड हो रहा था। तब मामला समझ आया।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा